×

कोरोना अपडेट 5-9-2020 आज 39 पॉजिटिव मिले 

कुल पॉजिटिव की संख्या 2995 

 
39 पॉजिटिव में से 8 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 22 नए केस मिले है

उदयपुर 5 सितंबर 2020। सितंबर माह में भी कोरोना का सितम जारी है। आज दिन में कुल 39 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज शनिवार को 718 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 679 नेगेटिव है और 39 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 39 पॉजिटिव में से 8 कोरोना वारियर्स, 9 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 22 नए केस मिले है।  वही शहरी क्षेत्रो से 30 (8 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 16 नए केस) जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 9 केस (3 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 6 नए केस) पॉजिटिव पाए गए है। 

इन क्षेत्रो से मिले कोरोना पॉजिटिव 

1 काला जी गोराजी से, 2 भूपालपुरा से, 1 रिवर व्यू अपार्टमेन्ट पासपोर्ट ऑफिस के पास सेवाश्रम से, 1 हिंगड़ आई हॉस्पिटल के पास मधुबन से, 2 नांदवेल वल्लभनगर से, 1 सीसारमा से, 1 A ब्लॉक सेक्टर 14 से, 1 एफसीआई के पास सेक्टर 14 से, 1 टीडीए से, 1 बलीचा से, 1 कालीभीत लसाडिया से, 1 कुंडाल बलीचा से, 1 शोभावतों का गुडा गोगुन्दा से, 2 बेदला से, 1 नया गांव सीसारमा गिर्वा से, 1 शांति नगर रूप सागर से , 1 जीवन तारा क्लोवेन रिसोर्ट सेक्टर 14 से, 2 एवरेस्ट आशियाना नवरतन काम्प्लेक्स से,  1 बड़ोदा से, 1 लव कुश अपार्टमेंट से, 1 खांजीपीर से, 1 शास्त्री सर्कल से, 1 जैन मंदिर के पास हिरणमगरी सेक्टर 4 से, 1 सनराइज़ हॉस्पिटल के पास सेक्टर 5 हिरणमगरी से, 1 निर्मल विहार हिरणमगरी सेक्टर 3 से, 1 बड़ा भोईवाड़ा से, 1 बड़ी माहेश्वरी की सेहरी से, 1 करजली हॉउस मोती चोहट्टा से, 1 प्रताप नगर से, 1 D ब्लॉक प्रताप नगर से,  1 राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14 गोवर्धन विलास से, 1 पानेरियों की मादड़ी से पॉजिटिव पाए गए है। 

आज दिन में 8 कोरोना वारियर्स भी पाए गए जिनमे से महाराणा भूपाल अस्पताल से 4 डॉक्टर, 2 नर्सिंग स्टाफ, 1 लैब टेक्नीशियन तथा 1 क्वालिटी मेनेजर कोरोना से पॉजिटिव पाए गए है। 

इस प्रकार जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2995 हो गई है। वहीँ कोरोना से लगभग 46 मौत हो चुकी है।