×

कोरोना अपडेट 6-1-2021: आज 33 पॉजिटिव मिले

4 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज़ कांटेक्ट, 21 नए केस

 
अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 11472 तक पहुंची

उदयपुर 6 जनवरी 2021। आज कोरोना के 33 पॉजिटिव पाए गए है। साल के पहले चार दिनों में 72 रोगी (प्रतिदिन औसतन 18) मिले थे। कल औसत के लगभग दुगुने से अधिक 39 मरीज़ मिले थे। वहीँ नए साल में अब तक 144 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 3.76 % है।  

दिसंबर माह की 31 तारीख तक साल ख़त्म होते होते 11328 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 876 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 843 नेगेटिव और 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 33 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 19 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 11 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 14 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 4 कोरोना वारियर्स, 8 क्लोज कांटेक्ट तथा 21 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

दतराली गांव वल्लभनगर, शिव पार्क के सामने आरके पुरम सेक्टर 9, बी ब्लॉक प्रतापनगर, जयश्री नगर तितरड़ी, टीबी अस्पताल बड़ी, देवली सलूम्बर, चन्देसरा मावली, पैसिफिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बेदला, मोती मगरी स्कीम, जयश्री कॉलोनी बोहरा गणेश जी, महावीर जनरल स्टोर यूनिवर्सिटी रोड, जीवन तारा रिसोर्ट के पास गोवर्धन विलास, चित्तौड़ो का टिम्बा महावत वाड़ी, A ब्लॉक दक्षिण विस्तार योजना बलीचा, ईशरवास सलूम्बर, सनसिटी टावर महाप्रज्ञ विहार के सामने भुवाणा, महाराज के खेड़ी डबोक, भोपत खेड़ी मावली, 100फिट रोड मीरा नगर भुवाणा, शिवाजी नगर उदियापोल, सर्वऋतु विलास गुलाब बाग़ के पास, लेक गार्डन गोवर्धन विलास, RHB कॉलोनी सेक्टर 4, हीता वालो की बाड़ी फतेहपुरा, गायत्री नगर सेक्टर 5, महावीर नगर सेक्टर 4, शक्ति नगर कम्युनिटी हॉल के पास लेन न. 1, कुंडाल गिर्वा से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11472 हो गई है। जबकि 11004 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 159 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 355 है। वहीँ 113 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।