×

कोरोना अपडेट 6-11-2020: आज 51 पॉजिटिव मिले

6 कोरोना वौरियर्स, 12 क्लोज़ कांटेक्ट, 33 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 

कुल पॉजिटिव की संख्या 7093

उदयपुर 6 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 51 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के पांच दिन में 288 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शुक्रवार  को 587 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 536 नेगेटिव और 51   कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 51 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 26 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट तथा 19   नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 25 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 7 क्लोज कांटेक्ट तथा 14 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 6 कोरोना वौरियर्स, 12 क्लोज कांटेक्ट तथा 33 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

बड़ला सज्जन कॉलोनी नाकोड़ा स्टोन के पास खेरवाड़ा, गोल्ड लिंक कॉलोनी राजकमल होटल के पीछे भुवाणा, न्यू कृष्णा नगर माता की घाटी तितरड़ी, द्वारिका अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, न्यू पीजी हॉस्टल जीएमसीएच, राजश्री कॉलोनी बोहरा गणेश जी, महावीर नगर ऋषभदेव, मीरा नगर, गोल्ड लिंक कॉलोनी भुवाणा, खटवारी फलासिया, खेरवाड़ा, दरौली चोधरवा का मोहल्ला, बापू बाजार, कृष्णा नगर केसरिया जी, नया गांव खेरवाड़ा, गोल्ड मार्किट जावर माइंस सराड़ा, जॉली नगर बेदला, सांची भुवाणा, गवर्नमेंट क्वार्टर चित्रकूट नगर महिला थाना के सामने, बाठेड़ा खुर्द भींडर, नवानिया वल्लभनगर, संस्कार अपार्टमेंट नवरत्न काम्प्लेक्स, रोड न. 4 अशोक नगर, गाँधी नगर A ब्लॉक पहाड़ा, बोहरवाड़ी, चौधरी हॉस्पिटल के पीछे हिरणमगरी सेक्टर 4, सेवा नगर हिरणमगरी, सरस्वती हॉस्पिटल के पीछे गणेश नगर, पीपली चौक रामपुरा चौराहा, नेहरू हॉस्टल के पास हिरणमगरी, रोड न. 3 अशोक नगर, शांति निकेतन काम्प्लेक्स, आरके मॉल के पास पंचवटी, लेक हाउस पी पी सिंघल मार्ग, आंबेडकर ग्राउंड के पास मुल्ला तलाई, उदयपुर पब्लिक स्कूल के सामने आदर्श नगर गायरियावास, गायत्री नगर सेक्टर 5, कालाजी गोराजी गुलाब बाग़, चित्रकूट नगर, सुराणा भुवाणा, गेहड़ा होटल के सामने कालाजी गोराजी गुलाब बाग़, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सेक्टर 14, राजस्थन हॉस्पिटल के पास सेक्टर 14, गुरुद्वारा के पास सेक्टर 14 से  पॉजिटिव मिले है। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7093 हो गई है। जबकि 6684 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 244 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 334 है।