×

कोरोना अपडेट 6-3-2021: आज कुल 23 पॉजिटिव मिले

8 क्लोज कांटेक्ट, 15 नए केस

 

कुल संक्रमितों की संख्या 12115 

उदयपुर 6 मार्च 2021 उदयपुर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण का प्रहार बढ़ता हुआ नज़र आ रहा है। कल जहाँ एक ही स्कूल के 25 बच्चो और 3 स्टाफ समेत 28 पॉजिटिव तथा अन्य स्थानों से कुल 43 मरीज़ मिल गए थे। वहीँ जिले में आज कोरोना के कुल 23 पॉजिटिव पाए गए है। मार्च माह में अब तक 122 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 2.99% है। जबकि कल 6.08% था और परसो 2.59% था।   

फ़रवरी माह की 28 तारीख तक 11993 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार 6 मार्च को 769 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 746 नेगेटिव और 23 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 23 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 7 क्लोज कांटेक्ट तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 6 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 5 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 8 क्लोज कांटेक्ट, 15 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मेडिकल स्ट्रीट ऋषभदेव, अमरगढ़ होटल सेठ जी की कुंडाल बलीचा, हनुमान स्टोन स्ट्रीट के पास एकलिंगपुरा, हीता वल्लभनगर, जिंक कॉलोनी देबारी, सिल्वर इनफिनिटी अपार्टमेंट न्यू नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा, न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, आलोक स्कूल के सामने पंचवटी, J ब्लॉक सेक्टर 14, विनायक वाटिका के पास टेकरी मादड़ी रोड, सिद्धि विनायक पार्क सेक्टर 14, अरावली गैस एजेंसी के सामने सेक्टर 13, जैन मंदिर मोती मगरी स्कीम, हीरावाला प्रभु श्री अपार्टमेंट अरावली हाइट्स पुला, शाही काम्प्लेक्स रोड गवरी चौराहा, पूजा नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, पीपली चौक के पास गारियावास उदयपुर, मोगराबाड़ी गुलाब बाग़ उदयपुर, टैगोर नगर हिरणमगरी सेक्टर 4, रिद्धि सिद्धि अपार्टमेंट न्यू नवरतन काम्प्लेक्स भुवाणा उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 12115 हो गई है। जबकि 11859 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 95 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 132 है। जबकि कोरोना से मौत का आंकड़ा 124 है।