×

कोरोना अपडेट 7-11-2020: आज 32 पॉजिटिव मिले

3 कोरोना वौरियर्स, 13 क्लोज़ कांटेक्ट, 16 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 

कुल पॉजिटिव की संख्या 7125

उदयपुर 7 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 32 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के 6 दिन में 320 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार  को 480 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 448 नेगेटिव और 32 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 32 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 22 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 13 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 10 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 7 क्लोज कांटेक्ट तथा 3 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 2 कोरोना वौरियर्स, 13 क्लोज कांटेक्ट तथा 16 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

मेनारिया गेस्ट हाउस के पास टेकरी चौराहा, C ब्लॉक सवीना सामुदायिक केंद्र के पीछे, सिल्वर स्क्वायर अपार्टमेंट न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, समता विहार तितरड़ी, सुथारवाड़ी सलूम्बर, बनोड़ा सलूम्बर, सूरजपोल सलूम्बर, देबारी उदयपुर, न्यू कृष्णा नगर माता जी की घाटी तितरड़ी, अमृत नगर बेदला, भटेवर वल्लभनगर, संस्कार 2 काम्प्लेक्स नवरतन काम्प्लेक्स, तहसील के सामने गोगुन्दा, यादव कॉलोनी अम्बामाता, दिव्य ज्योति अपार्टमेंट भूपालपुरा, बीएसएनएल रोड सेक्टर 4, आई ब्लॉक सेक्टर 14, मधुर पब्लिक स्कूल के पास रोड न. 2 सुभाष नगर, पाठों की मगरी, भींडर की हवेली चांदपोल, वकील कॉलोनी सेक्टर 11, C क्लास प्रतापनगर, अशोक नगर रोड न. 7, लेक गार्डन सेक्टर 14, शिव मंदिर के पास विवेक नगर सेक्टर 3, चित्रकूट नगर, अमित हवेली चांदपोल बाहर, A ब्लॉक सेक्टर 9, शीतल पार्क के सामने, गायत्री नगर सेक्टर 5, 100 फिट रोड सवीना से पाए गए कोरोना पॉजिटिव।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7125 हो गई है। जबकि 6748 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 208 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 302 है।