कोरोना अपडेट 7-4-2021: बेकाबू हुआ कोरोना, आज सर्वाधिक 410 पॉजिटिव मिले

19 कोरोना वारियर्स, 150 क्लोज कांटेक्ट, 241 नए केस

 
कोरोना अपडेट 7-4-2021: बेकाबू हुआ कोरोना, आज सर्वाधिक 410 पॉजिटिव मिले

कुल संक्रमितों की संख्या 14791 

उदयपुर 7 अप्रैल 2021। जिले में कोरोना अब बेकाबू होता जा रहा है । आज पहली बार एक साथ इतने पॉजिटिव पाए गए है।  लगातार सात आठ दिन तक  तांडव करता हुआ कोरोना अब तेज़ी से जिले में अपना रौद्र रूप दिखा रहा है। यह स्थिति तब है जब नाइट कर्फ्यू का समय भी बढ़ा दिया गया है , स्कूल, जिम, स्विमिंग पूल इत्यादि पर रोक है। उसके बाद भी कोरोना का कहर जारी है। आज जिले में कोरोना के कुल 410 पॉजिटिव पाए गए जो की सर्वाधिक है। इसी के साथ अप्रैल माह के सात दिन में ही आंकड़ा 1499 हो गया है। बता दे की आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत बढ़कर 16.96% हो गया है जबकि कल 13.40% और परसो 11% था।     

मार्च माह की 31 तारीख तक 13292 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार 7 अप्रैल को 2417 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2007 नेगेटिव और 410 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 410 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 308 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 9 कोरोना वारियर्स, 122 क्लोज कांटेक्ट तथा 177 नए केस संक्रमित पाए गए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 102 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे में 10 कोरोना वारियर्स, 28 क्लोज कांटेक्ट तथा 64 नए केस पॉजिटिव मिले है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 19 कोरोना वारियर्स, 150 क्लोज कांटेक्ट तथा 241 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

छगन जी की बाड़ी ब्रह्मपोल बाहर, RHB कॉलोनी सेक्टर 9, न्यू शांति नगर सेक्टर 3, पैसिफिक डेंटल कॉलेज कैंपस देबारी, सीएचसी होपितल क्वार्टर ऋषभदेव, बंजरिया कुंडाल रोड खेरवाड़ा, बापू बाजार ऋषभदेव, विद्या भवन पब्लिक स्कूल के पास देवाली, भेरुजी कॉलोनी खेमपुरा, देवड़ा माता चम्पावत स्ट्रीट बड़गांव, विद्या भवन इंस्टिट्यूट बड़गांव, भाग्य श्री अपार्टमेंट सेक्टर 3, बालाजी नगर वैशाली काम्प्लेक्स मनवा खेड़ा, शिव पार्क दुर्गा नर्सरी रोड, सिल्वर स्प्रिंग अपार्टमेंट न्यू नवरतन, डोरे नगर सेवाश्रम, मोहन जूस स्ट्रीट के पास कालका माता रोड, आनंद नगर यूनिवर्सिटी रोड, झाड़ोल फलासिया, पूजा नगर तहसील रोड झाड़ोल, प्रभा मेडिकल के सामने भुवाणा, शिशु निकेतन स्कूल के पीछे सेक्टर 14, पालीवाल डेयरी के पास शिव नगर पहाड़ा, आदर्श नगर मनवा खेड़ा स्कूल के पीछे सेक्टर 4, गुड़ली मावली, गांव कालड़ा जयसमंद सराड़ा, तलाई गुड़ली मावली, ओल्ड पेट्रोल पंप झाड़ोल फलासिया, प्रेम नगर यूनिवर्सिटी रोड, सेमल गोगुन्दा, जनता मार्ग सूरजपोल अंदर, आदर्श नगर पहाड़ा यूनिवर्सिटी रोड, इंद्रा रेस्टोरेंट सवीना, सूर्या नगर तितरड़ी, मठ रोड सवीना, शिव मंदिर के पीछे राम नगर भुवाणा, सीमेंट गली दिल्ली गेट, रूप नगर एमडीएस स्कूल के पास सेक्टर 3, ओल्ड वेद स्ट्रीट सवीना, आपणी ढाणी के पास प्रतापनगर, दुर्गा कॉलोनी नीमच खेड़ा, कनक हॉस्पिटल के पास सेक्टर 3, हंसा पैलेस रोड सेक्टर 4, हरी ओम हॉस्पिटल के पीछे रामपुरा, आदिनाथ नगर फतेहपुरा, विद्या भवन सेक्टर 3, ओल्ड पोस्ट ऑफिस हिरणमगरी सेक्टर 6, बीडीओ कॉलोनी बलीचा, RHB कॉलोनी सेक्टर 4, मोक्ष मार्ग शास्त्री सर्कल, पावर हाउस के सामने सज्जन गढ़ रोड, आदिनाथ विहार कॉलोनी टेकरी, मंगल मार्ग, मस्जिद के पास बोहरवाड़ी, पगलिया जी रोड ऋषभदेव, एलआईसी ऑफिस के सामने ऋषभदेव, कच्ची बस्ती ऋषभदेव, महावीर नगर ऋषभदेव, जावर माइंस सराड़ा, अशोक नगर जावर माइंस सराड़ा, गावड़ापाल तहसील सलूम्बर, रेलवे ट्रेनिंग सेंटर सुखाड़िया सर्कल, अभिनन्दन नगर केशव नगर, एक्सिस बैंक के सामने सेक्टर 5, बोहरा गणेश जी रोड, प्रताप जी की बाड़ी अम्बामाता, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, शक्ति नगर, ट्रेज़र टाउन विहार सेक्टर 8, चमन गली गणेश घाटी, द ऑर्बिट चंपा मार्ग बीएन कॉलेज रोड, आज़ाद नगर भोपा मगरी सेक्टर 3, आई ब्लॉक सेक्टर 14, हवा मगरी सेक्टर 14, मिराज मल्हार अपार्टमेंट आरके सर्कल, परशुराम कॉलोनी देवाली, बी ब्लॉक प्रतापनगर, चाणक्यपुरी सेक्टर 4, जनकपुरी बेड़वास, न्यू अहिंसापुरी फतेहपुरा, पानेरियों की मादड़ी धोली मगरी, तारा संस्थान आई ब्लॉक सेक्टर 14, पंचायत समिति ऑफिस के पीछे रेती स्टैंड, श्रीनाथ नगर एयरपोर्ट रोड, हेमराज मार्ग राव जी का हाटा, शांति नगर सेक्टर 5, माछला मगरा सेक्टर 11, मयंक कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, बी ब्लॉक सेक्टर 14 उदयपुर से संक्रमित पाए गए है।  


इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 14791 हो गई है। जबकि 12834 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 1397 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 1820 है। जबकि चार मौत के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 137 हो गया है।