कोरोना अपडेट आज 7 पॉजिटिव, 9 रिकवर

जून में मिले मरीज़ो की संख्या 118 तक पहुंची

 
corona

उदयपुर 30 जून 2022 । आज उदयपुर जिले में कोरोना के 7 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए जबकि कल जिले में कोरोना से 9 मरीज़ पॉजिटिव पाए गए थे। आज 9 मरीज़ की रिकवरी हुई जबकि कल 7 मरीज़ के रिकवर होने से एक्टिव केस की संख्या 44 है।    

उल्लेखनीय है की जून माह में अब तक 118 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है। जिनमे से 100 मरीज़ शहरी क्षेत्र से तथा 18 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्र से संक्रमित पाए गए है।। वहीँ गत मई माह में 38 मरीज मिल चुके थे। फ़िलहाल सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में है।  

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज 612 लोगो की सैंपलिंग रिपोर्ट पाई गई जिनमे से 605 नेगेटिव और 7 पॉजिटिव पाए गए है।  जिनमे सभी 7 मरीज़ शहरी क्षेत्र से पाए गए है । वहीँ आज की रिपोर्ट रिपोर्ट  5 नए मरीज़ है जबकि 2 क्लोज़ कांटेक्ट है । 

अब तक कोरोना से कुल 74436 मरीज़ मिल चुके है। इनमे से 73617 मरीज़ रिकवर होकर घर जा चुके है। वहीँ एक्टिव केस की संख्या 44 है जबकि अस्पताल में अब कोई मरीज़ भर्ती नहीं है। कोरोना से जिले में अब तक 776 लोगो की मौत हो चुकी है।