कोरोना अपडेट 7-9-2020 आज 33 पॉजिटिव मिले
कुल पॉजिटिव की संख्या 3063
उदयपुर 6 सितंबर 2020। सितंबर माह में भी कोरोना का सितम जारी है। आज दिन में कुल 33 पॉजिटिव पाए गए है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज सोमवार को 383 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 350 नेगेटिव है और 33 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाय गए 33 कोरोना पॉजिटिव में से शहरी क्षेत्र से 24 संक्रमित पाए गए जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट और 13 नए केस मिले है। जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 9 संक्रमित पाए गए है जिनमे से 1 कोरोना वारियर्स, 4 क्लोज कांटेक्ट और 4 नए केस मिले है।
पॉजिटिव पाए गए 6 कोरोना वारियर्स में से महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल में कार्यरत 3 डॉक्टर्स और 3 नर्सिंग स्टाफ पॉजिटिव पाए गए है।
इन क्षेत्रो से मिले क्लोज़ कांटेक्ट और नए केस
1 श्री बादल विला काम्प्लेक्स इंद्रप्रस्थ सेक्टर 14 से, 1 आलोक स्कूल के पास हिरणमगरी सेक्टर 11 से, 1 संतोष नगर गायरियावास से, 1 कालका माता रोड यूनिवर्सिटी रोड से, 1 जवाहर नगर हिरणमगरी सेक्टर 11 से, 1 सिल्वर अपार्टमेंट्स भुवाणा से, 1 श्रीनाथ मार्ग जडियो की ओल से, 1 अलीपुरा से, 1 अश्विनी बाजार से, 1 चक्की वाली गली न. 20 अम्बावगढ़, 1 सज्जन नगर गजसिंह जी की बाड़ी, 1 ब्रह्मपुरी से, 1 पूजा वाटिका के पास भुवाणा से, 1 अशोकनगर से, 1 हिरणमगरी सेक्टर 5 से, 1 सत्य नगर मार्ग अमल का कांटा के पास से, 1 अम्बामाता स्कीम से, 1 जनकपुरी चिकलवास से, 1 बड़गांव से, 1 बाबू नगर बड़गांव से, 1 पावर हॉउस देबारी से, 1 जावर माइंस सराड़ा से, 1 होटल विनायक पैलेस मावली फतेहनगर से, 1 डबोक से, 1 पंचोली गिर्वा से संक्रमित पाए गए है।
इस प्रकार जिले में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 3063 हो गई है। अभी तक 49 मौतों की पुष्टि हो चुकी है।