×

कोरोना अपडेट 8-11-2020: आज 75 पॉजिटिव मिले

7 कोरोना वौरियर्स, 20 क्लोज़ कांटेक्ट, 48 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 

कुल पॉजिटिव की संख्या 7200 

उदयपुर 8 नवंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर लगातार जारी है । आज की रिपोर्ट में 75 पॉजिटिव पाए गए है। नवंबर माह के 7 दिन में 395 मरीज़ मिले है। जबकि अक्टूबर माह 2389 पॉजिटिव मिल चुके थे।   

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की रविवार को 782 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 707 नेगेटिव और 75 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। 

आज की रिपोर्ट में पाए गए 75 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 45 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 कोरोना वारियर्स, 15 क्लोज कांटेक्ट तथा 25 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 5 क्लोज कांटेक्ट तथा 23 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 7 कोरोना वौरियर्स, 20 क्लोज कांटेक्ट तथा 48 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना पॉजिटिव

एमबीजीएच उदयपुर। खेरोदा पुलिस थाना भींडर, सब सिटी सेंटर गुमानपुरा, बुजफला ढेलाणा ऋषभदेव, टेकरी गायरियावास, न्यू पीजी हॉस्टल जीएमसीएच, हिरणमगरी, धूल गांव सलूम्बर, विनायक नगर सेक्टर 12, सदर बाजार मंदिर मार्ग ऋषभदेव, प्रॉपर ऋषभदेव, प्रेस वाली गली ऋषभदेव, ढेलाणा ऋषभदेव, मोचीवाड़ा खेरवाड़ा, छाणी गांव खेरवाड़ा, सदर बाजार खेरवाड़ा, सेलिब्रेशन गार्डन के सामने नवलोक कॉलोनी पुला, मेन बाजार सालेरा कला मावली, गोकुल विलेज तितरड़ी, राजकमल होटल के पीछे सुखेर रोड भुवाणा, समर्पित काम्प्लेक्स बेदला रोड बड़गांव, अमृत नगर बेदला रोड, बागदड़ा कॉलोनी झामर कोटड़ा गिर्वा, राव कॉलोनी कानोड़, ओगणा झाड़ोल, भेरुजी मंदिर के पीछे ओगणा, भुवाणा, मंगलम विहार तितरड़ी, अग्रवाल नमकीन के पास पालड़ी चिकलवास बड़गांव,  मातृकृपा काम्प्लेक्स गोगुन्दा, आदर्श नगर सलूम्बर, चित्रकूट नगर, मेलडी माता मंदिर सवीना खेड़ा, प्रतापनगर, आदर्श नगर यूनिवर्सिटी रोड, कीका भाई धर्मशाला के सामने बस स्टैंड ऋषभदेव, लाखा नगर धोली मगरी सेक्टर 4, गुरुद्वारा के सामने सेक्टर 14, लेक गार्डेन सेक्टर 14 गोवर्धन विलास, चौधरी हॉस्पिटल के पीछे सेवा नगर, श्री जी विहार न्यू विद्या नगर सेक्टर 4, मयूर काम्प्लेक्स सेक्टर 4, E ब्लॉक आदर्श नगर कालका माता रोड, कैपिटल टावर सेक्टर 14, नोखा न्यू महावीर नगर के पास सेक्टर 4, पाबा विहार न्यू अहिंसापुरी फतेहपुरा, बडवाल हाउस सेक्टर 3, सिल्वर स्क्वायर अपार्टमेंट न्यू विद्या नगर, A ब्लॉक शेरलॉट पार्क के सामने सेक्टर 9, काशीपुरी सेक्टर 5, फतेहबाग वाटिका के पास पानेरियों की मादड़ी,  सेक्टर 5, अम्बिका नगर सावित्री वाटिका रोड सेक्टर 5, इंडियन आयल के सामने सेक्टर 11, राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कलोनत सेक्टर 14, कृष्णा पूरा गली न. 7 अलीपुरा, पावा विहार न्यू फतेहपुरा, प्रज्ञा भवन टीचर्स कॉलोनी अम्बामाता स्कीम, सवीना थाना के पास , समता नगर सीए सर्कल सेक्टर 14 से पाए गए कोरोना पॉजिटिव।

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 7200  हो गई है। जबकि 6748 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 208 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 302 है।