कोरोना अपडेट 8-12-2020: आज 134 कोरोना पॉजिटिव मिले
कुल संक्रमितों की संख्या 10040
13 कोरोना वारियर्स, 26 क्लोज़ कांटेक्ट, 95 नए केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए
उदयपुर 8 दिसंबर 2020। उदयपुर मे कोरोना का कहर काम होता नहीं दिख रहा है। लगातार आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। आज कुल संक्रमितों का आंकड़ा 10 हज़ार के पार पहुँच गया है। आज की रिपोर्ट में 134 पॉजिटिव पाए गए है। दिसंबर माह के आठ दिनों में 803 पॉजिटिव मिल चुके है। नवंबर माह तक 9237 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की मंगलवार को 1352 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 1218 नेगेटिव और 134 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 134 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 115 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 9 कोरोना वारियर्स, 24 क्लोज कांटेक्ट तथा 82 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 19 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 4 कोरोना वारियर्स, 2 क्लोज कांटेक्ट तथा 13 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 13 कोरोना वारियर्स, 26 क्लोज कांटेक्ट तथा 95 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव
हितावाला अपार्टमेंट देवनगरी, गरबड़ा गली नार्थ आयड, सौरभ एन्क्लेव न्यू भूपालपुरा, भट्टियानी चोहट्टा, भुवाणा, धानमंडी, खारोल कॉलोनी फतेहपुरा, कुम्भा नगर सेक्टर 4, नागदा रेस्टोरेंट यूनिवर्सिटी रोड, भूपालपुरा, केशव कॉलोनी शक्ति नगर, वर्धमान नगर नार्थ सुंदरवास, शोभागपुरा, माधव विहार शोभागपुरा, हितावाला काम्प्लेक्स आरके सर्कल, डायमंड कॉलोनी शर्मा अस्पताल के पास, खरका सलूम्बर, श्रीनाथ नगर एमपी कॉलोनी सेक्टर 14, शिव कॉलोनी न्यू भूपालपुरा, आदर्श नगर केशव नगर नवदीप स्कूल के पास, राजेंद्र नगर गायरियावास, गोस्वामी मार्ग ब्रह्मपोल गेट, एकलिंगनगर शिकारबाड़ी गोवर्धन विलास, सर्कल ब्यू अपार्टमेंट सुखाड़िया सर्कल, पैसिफिक डेंटल कॉलेज, कुटुंब अपार्टमेंट मधुबन, स्वस्तिक हाइट्स न्यू आरटीओ ऑफिस के पास, न्यू अशोक विहार अरिहंत वाटिका के पास, शीतल हाइट्स अपार्टमेंट मनवा खेड़ा, लूणदा हॉउस नाइयो की तलाई, डांगियो की तुस डबोक, आरएचबी कॉलोनी गोवर्धन विलास, श्रीनाथ नगर तितरड़ी, ग्रीन पार्क सवीना, टाया भवन अशोक नगर, चेतक पोस्ट ऑफिस के पास मधुबन, 80फिट रोड सज्जन नगर, अपोलो अपार्टमेंट बेदला, जेठियो की बाड़ी अम्बामाता स्कीम, न्यू पोलो ग्राउंड सहेली नगर, प्रेम नगर केशव नगर, लेक गार्डन अपार्टमेंट सेक्टर 14, इम्पीरियल काम्प्लेक्स मीरा नगर, फ्लोरा काम्प्लेक्स भुवाणा, हिरणमगरी सेक्टर 11, भीलू राणा कच्ची बस्ती सज्जन नगर, पुष्कर साधना केंद्र, माछला मगरा सेक्टर 11, कृष्णा नगर केशव नगर, बेदला खेरवाड़ा, कुन्डई भींडर, पीडीसीएच देबारी, दरगाह के पीछे मुल्ला तलाई, B ब्लॉक सेक्टर 14, चिराग काम्प्लेक्स पानेरियों की मादड़ी, प्रतापनगर कानोड़, जनकपुरी प्रतापनगर, रॉयल गार्डन के पास सीसारमा रोड, मानस एन्क्लेव भुवाणा, अमृत नगर साइफन चौराहा, जावर माइंस कॉलोनी, चंदेरी नगर फतेहनगर, सुभाष नगर पाठों की मगरी, शिव कॉलोनी ओल्ड आरटीओ, कोलीवाड़ा सूरजपोल, अमल का कांटा सूरजपोल, गोकुलपुरा यूनिवर्सिटी रोड, शिव मंदिर के पास नार्थ सुंदरवास, आरएनटी हॉस्टल, न्यू अशोक विहार, सेंट ग्रिगोरियस स्कूल के पास, जय श्रीराम अपार्टमेंट गोवर्धन विलास, आदर्श नगर सेक्टर 4, नवरतन काम्प्लेक्स साइफन चौराहा, नाई गांव गिर्वा, सिद्धि विनायक अपार्टमेंट सीए सर्कल, अस्थल मंदिर सूरजपोल, A-1 काम्प्लेक्स मनवा खेड़ा, गायत्री नगर सेक्टर 5, आकाशवाणी कॉलोनी सेक्टर 5, सम्राट नगर बोहरा गणेश जी, शांति निकेतन बेदला, हिरणमगरी सेक्टर 9, गायरियावास मावली, लक्ष्मी नगर सेक्टर 8, हनुमान नगर सेक्टर 4 मनवाखेड़ा, सुथारवाड़ा देबारी, शुभलक्ष्मी अपार्टमेंट न्यू केशव नगर, लव कुश बॉयज हॉस्टल, हिरणमगरी सेक्टर 6, कार्तिकेय सोसायटी सेक्टर 4, सिटी पैलेस जगदीश चौक, छोटी ब्रह्मपुरी सूरजपोल, जवाहर नगर पटेल सर्कल, आदर्श काम्प्लेक्स केशव नगर से संक्रमित पाए गए।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 10040 हो गई है। जबकि 9313 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 422 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 622 है। वहीँ 105 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।