×

कोरोना अपडेट 9-1-2021: आज 24 पॉजिटिव मिले

5 कोरोना वारियर्स, 7 क्लोज़ कांटेक्ट, 12 नए केस

 
अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 11550 तक पहुंची
 

उदयपुर 9 जनवरी 2021। जिले में आज कोरोना के 24 पॉजिटिव पाए गए है। वहीँ नए साल में अब तक 222 मरीज़ मिल चुके है। आपको बता दे आज सैंपलिंग के मुकाबले में संक्रमितों का प्रतिशत 2.74 % है।  

दिसंबर माह की 31 तारीख तक साल ख़त्म होते होते 11328 संक्रमित मिल चुके थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की शनिवार को 875 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे में से 851 नेगेटिव और 24 कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आज की रिपोर्ट में पाए गए 24 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 14 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 2 कोरोना वारियर्स, 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 6 नए केस संक्रमित पाए गए है जबकि ग्रामीण क्षेत्र से 10 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 3 कोरोना वारियर्स, 1 क्लोज कांटेक्ट तथा 6 नए केस संक्रमित पाए गए है। इस तरह आज कुल कोरोना पॉजिटिव मे से 5 कोरोना वारियर्स, 7 क्लोज कांटेक्ट तथा 12 नए केस संक्रमित पाए गए है।

इन क्षेत्रो में पाए गए कोरोना पॉजिटिव

होटल बाउ जी पैलेस के पास श्री नाथ कॉलोनी पुला, अम्बामाता, ओम बन्ना मंदिर के पास सुरो का फला बलीचा, C ब्लॉक सेक्टर 9 बलीचा, हितावाला काम्प्लेक्स (सेलिब्रेशन मॉल के पास), मीरा नगर ओल्ड आरटीओ प्रतापनगर, नांदवेल नाहर मगरा मावली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पास बड़ी बड़गांव, B अशोक विहार 100फिट रोड आयड़, आदर्श नगर जीवन तारा रिसोर्ट देवाली, पैसिफिक मैनेजमेंट कॉलेज के पास वैशाली नगर बेड़वास, रज़ा कॉलोनी मुल्ला तलाई, सत्यनारायण मार्ग अमल का कांटा सूरजपोल, कैपिटल टावर सेक्टर 14, नाकोड़ा काम्प्लेक्स हिरणमगरी सेक्टर 4, आरके पुरम सेक्टर 9, हिरणमगरी सेक्टर 11, कालका गार्डन के पास उमरड़ा, सिख कॉलोनी कुम्हारो का भट्टा, गायत्री नगर हिरणमगरी सेक्टर 5 से संक्रमित पाए गए। 

इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 11550 हो गई है। जबकि 11073 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 159 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 364 है। वहीँ 113 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है।