कोरोना अपडेट 9-6-2021, आज 20 पॉजिटिव, 2391 नेगेटिव
6 क्लोज कांटेक्ट तथा 14 नए केस
कुल संक्रमितों की संख्या 55987
उदयपुर 9 जून 2021। कोरोना की दूसरी लहर अब उतार पर है। जिले में आज कोरोना के 20 पॉजिटिव मिले। अब तक जिले में इस महामारी के शिकार संक्रमितों का आंकड़ा देखते देखते 55 हजार के पार पहुँच गया है। आज सैंपलिंग के मुकाबले संक्रमितों का प्रतिशत घटकर 0.83% है जबकि कल .33% और परसो 1.64% था।
पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना का क़हर कम हुआ है। अप्रैल माह में ही आंकड़ा लगभग पूरे साल के आंकड़े से डेढ़ गुणा था। अप्रैल माह में 21448 संक्रमित तथा मई माह 20843 मरीज़ संक्रमित पाए गए थे यानि औसतन 693 प्रतिदिन जबकि 31 मार्च 2021 तक 13292 मरीज़ पाए गए थे।। वहीँ जून माह के आठ दिन में 404 कोरोना पॉजिटिव मिले है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की बुधवार को 2411 व्यक्तियों की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिनमे से 2391 नेगेटिव और 20 कोरोना पॉज़िटिव पाए गए है।
आज की रिपोर्ट में पाए गए 20 कोरोना संक्रमितों में से शहरी क्षेत्र से 15 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिनमे से 5 क्लोज कांटेक्ट तथा 10 नए केस संक्रमित पाए गए है। ग्रामीण क्षेत्र से 5 कोरोना पॉजिटिव मिले है जिसमे से 1 क्लोज़ कांटेक्ट तथा 4 नया केस कोरोना पॉजिटिव मिला है। इस तरह आज कुल 20 कोरोना पॉजिटिव में से 6 क्लोज कांटेक्ट तथा 14 नए केस संक्रमित पाए गए है।
इन क्षेत्रो से पाए गए कोरोना संक्रमित
प्रेम नगर जावर माइंस सराड़ा, ज्योति स्कूल के पास फतेहनगर, जेड माउंट व्यू गोवर्धन विलास, सज्जन नगर मुल्ला तलाई, तेलियों का मोहल्ला मादड़ी, भैरुजी कॉलोनी सुंदरवास, रीको इंडस्ट्रियल एरिया मादड़ी, यशद निकुंज जावर माइंस, मुर्शिद नगर सवीना, किशनपोल खांजीपीर, मेवाड़ मोटर्स गली उदियापोल, डबोक चौराहा मावली, शक्ति नगर गली न. 9 उदयपुर से पाए गए संक्रमित।
इस प्रकार कुल पॉजिटिव केस की संख्या 55987 हो गई है। जबकि 54738 लोग ठीक हो कर घर जा चुके है। वर्तमान में 299 मरीज़ होम आइसोलेशन में है। जबकि एक्टिव केस 545 है। जबकि 3 मौतों के साथ कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा 704 है।