×

निगम अधिकारियों कर्मचारियों ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली 

निगम आयुक्त ने दिलवाई शपथ

 

उदयपुर। नगर निगम द्वारा लोकसभा आम चुनाव की तैयारी प्रारंभ कर दी है। इसी को लेकर मंगलवार को नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलवाकर शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान किया है।

निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राजस्थान द्वारा निर्देश जारी कर लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान दिवस को सभी मतदाता की चुनाव में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम, उदयपुर क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों का कैलेण्डर जारी किया गया था जिसमे निगम को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने है इसी के अंतर्गत मंगलवार को निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों को आने वाले लोक सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान हो सके इसको लेकर शपथ दिलाई गई। 

इस दौरान वोटर हेल्पलाइन ऐप प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर सभी को इस एप के बारे में भी जानकारी दी गई जिससे नया वोटर कैसे अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सके और जोड़ सके। मतदान के दौरान मतदाता को किसी तरह से कोई समस्या नहीं हो इस कारण इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं।