{"vars":{"id": "74416:2859"}}

निगम ने फिर शुरू की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

13 कूलर और 2 एसी किए जब्त

 

नाडा खाड़ा ओर टाउनहॉल लिंक रोड पर हुई कार्यवाही

 

उदयपुर 16 अप्रैल 2025 । नगर निगम द्वारा एक बार फिर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया। बुधवार को निगम द्वारा टाउन हॉल लिंक रोड एवं नाडा खाड़ा क्षेत्र में सड़क पर रखे कुलर को जब्त किया गया।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि पिछले कुछ समय से पुनः सड़क पर अतिक्रमण करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी, सड़क पर किए गए अतिक्रमण के कारण आमजन को भी काफी परेशानी हो रही थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए अतिक्रमण शाखा को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निर्देश की पालना में नगर निगम पुलिस निरीक्षक मांगीलाल डांगी, राजस्व निरीक्षक विजय जैन, मोहित अग्निहोत्री द्वारा नाडा खाड़ा एवं टाउन हॉल लिंक रोड पर कार्रवाई करते हुए 13 कूलर एवं दो एसी को जब्त किया गया। आयुक्त ने की व्यापारी वर्ग से अपील।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने शहर के व्यापारी वर्ग से अपील करते हुए कहा कि वह अपनी वस्तुओं को अपनी सीमा क्षेत्र के बाहर नहीं रखें, जिससे आमजन को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं हो। नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए इन वस्तुओं को जब्त किया जाता है इस दौरान वस्तुएं खराब भी हो सकती है। साथ ही बार बार इस तरह की कार्यवाही करना निगम का उद्देश्य नहीं है।

अतः व्यापारी वर्ग से अपील है कि आमजन की सुविधा को देखते हुए वह अपने सामानों को तय सीमा में ही रखें।