×

पार्षद ने कच्ची बस्ती के बच्चों को करवाई ट्रेन की सैर

नगर निगम पार्षद ने की अनूठी पहल, पहली बार बच्चे घूमे गुलाब बाग में

 

उदयपुर 29 जून 2023। नगर निगम वार्ड 1 के पार्षद मुकेश गमेती ने सकारात्मक पहल करते हुए अपने वार्ड क्षेत्र में रहने वाले कच्ची बस्ती के नन्हे बच्चों को गुलाब बाग घुमाते हुए उन्हें पहली बार रेल में बिठाने का कार्य किया है। 

पिछले सफ्ताह टॉय ट्रेन उद्घाटन अवसर पर असम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया द्वारा आह्वान किया गया था कि गुलाब बाग में भी गरीब के बच्चे घूम सके एवं वो यहां आकर मनोरंजन कर सके ऐसी व्यवस्था करनी होगी। इसी बात को निर्देश मानते हुए वार्ड 1 के पार्षद मुकेश गमेती द्वारा नन्हे बच्चों को गुलाब बाग ले जाकर उन्हें ट्रेन में बिठाया।

गमेती ने बताया कि कई बच्चे पहली बार गुलाब बाग घूमने पहुंचे एवं ट्रेन की सवारी की। अधिकांश बच्चों के माता एवं पिता दोनों दैनिक मजदूरी का कार्य करते हैं तो उन्होंने कभी गुलाब बाग नहीं देखा।

महापौर उपमहापौर ने दिया धन्यवाद

पार्षद मुकेश गमेती द्वारा अच्छी पहल करते हुए समाज को नया संदेश दिया है। इस कार्य पर नगर निगम महापौर गोविंद सिंह टाक एवं उप महापौर पारस सिंघवी ने पार्षद का उत्साहवर्धन करते हुए इसे पुनीत कार्य बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करने से समाज में नया संदेश जाता है। अतः हमें निगम से संबंधित कार्य करने के साथ-साथ सामाजिक सरोकार में भी अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए।