Salumbar News : मिट्टी में दबने से दम्पति की मौत
घर में लिपाई के लिए मिट्टी निकाल रहा था दम्पति
Updated: Jun 19, 2024, 20:09 IST
सलूम्बर- ज़िले के लसाड़िया में मिट्टी में दबने से एक दम्पति की मौत हो गई । जानकारी केअनुसार बेडावाला फलां निवासी मदनलाल मीणा और इसकी पत्नी हिरकी दोनों घर में लिपाई के लिए मिट्टी निकाल रहे थे। इस दौरान अचानक मिट्टी का ढेर दोनों के उपर गिर गया और दोनों की मिट्टी के ढेर में दबने से मौत हो गई। लोगों ने देखा तो दोनों के शवों को बाहर निकालकर चिकित्सालय लेकर गए।
सूचना पर थानाधिकारी हर्षराज सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुँचे। घटना की सूचना मिलने पर पूर्व प्रधान कन्हैयालाल मीणा, तहसीलदार रामजीलाल गुर्जर भी मौके पर पहुंचे । मृतक दम्पति के एक चार साल का और 12 महीने का बच्चा है।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों को सरकारी सहायता दिलवाने आश्वासन का दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।