×

लकड़वास में दपंति ने दी जान

दोनों लंबे समय से बीमारी को लेकर परेशान थे और उनकी मानसिक स्थिति भी खराब चल रही थी 

 

उदयपुर 27 नवंबर 2023 । शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के लकड़वास इलाके में एक दंपति ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया।

प्रताप नगर थाना पुलिस के ओंकार लाल से मिली जानकारी के अनुसार मृतक रघु दास वैष्णव उम्र 65 साल और उनकी पत्नी मांगी बाई उम्र 62 साल पिछले कई सालों से अपनी बीमारी को लेकर परेशान थे और उनकी मानसिक स्थिति भी खराब चल रही थी। किसी बात को लेकर उन्होंने रविवार रात अपने कमरे में रस्सी से लटक कर अपनी जीवन लीला को समाप्त किया साथ ही दोनों ने भागवत गीता को एक कपड़े में लपेटकर अपने गले में लटका लिया।

मृतक के बेटे प्रभु लाल वैष्णव ने बताया कि उसके माता-पिता घर में रहकर पूजा पाठ किया करते थे पिछले कई लंबे समय से दोनों बीमारी से परेशान थे साथ ही उन दोनों की मानसिक स्थिति भी खराब चल रही थी।

पुलिस ने दोनों के शव को घर से मुर्दाघर शिफ्ट कराया और करने के बाद दोनों के पोस्टमार्टम कर उनके बेटे को सुपुर्द कर दिया पुलिस को कहना है कि फिलहाल दोनों की मानसिक स्थिति के चलते ही इस घटना को करने की बात सामने आ रही है और ना ही मौके से कोई नोट बरामद हुआ है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक दंपति रविवार रात को खाना खाने के बाद कमरे में जाकर सो गए थे, घटना उस समय सामने आई जब मृतक दंपति की पुत्रवधू  सुबह उन्हें चाय देने के लिए उनके कमरे में पहुंची और उन्होंने देखा कि दोनों ही कमरे में रस्सी से लटके हुए हैं जिस पर उसने अपने पति प्रभु लाल को घटना की जानकारी दी और पुलिस को मौके पर बुलाया गया।