कोविड कंसल्टेंट एवं कोविड हेल्थ सहायक भर्ती
सीएमएचओ ने कहा-अभ्यर्थी ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन
उदयपुर, 26 मई 2021। जिले में कोरोना नियंत्रण हेतु जारी गतिविधियों एवं मावन संसाधन की उपलब्धता को और अधिक मजबूत व सुगम बनाने के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार हो रही कोविड कंसल्टेंट एवं कोविड हेल्थ सहायक भर्ती में ऑनलाइन आवेदन की सुविधा प्रारभ की है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मई निर्धारित की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश खराड़ी ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन हेतु उदयपुर जिले की आधिकारिक वेबसाइट udaipur.rajasthan.gov.in पर आवेदन हेतु लिंक जारी किया हुआ है। वेबसाइट के माध्यम से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डॉ. खराड़ी ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा 22 मई से कोविड हेल्थ कंसलटेंट एवं कोविड हेल्थ सहायक हेतु ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये है। आमजन की सुविधार्थ विभाग ने अब आवेदन प्रकिया को ऑनलाइन कर दिया है। उन्होंने बताया कि जो अभ्यर्थी अभी तक ऑफलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं, वो निर्धारित लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन अभ्यर्थियों ने ऑफलाइन आवेदन कर दिया है उन्हें ऑनलाइन करने की आवश्यकता नहीं है।