×

उदयपुर में आज 9 पॉज़िटिव केस मिले, 32 एक्टिव

तीसरी लहर में अब तक उदयपुर में 99 संक्रमित

 

उदयपुर में अब तक कुल 56495 संक्रमित

उदयपुर 4 जनवरी 2022। उदयपुर ज़िले में आज 9 कोरोना पॉज़िटिव मिले, जो कि तीसरी लहर में उदयपुर का एक दिन का सबसे अधिक आंकड़ा है। वहीँ आज 5 रिकवरी भी हुई। तीसरी लहर का संक्रमण जो कि नवम्बर में शुरू हुआ, उसमे नवम्बर के महीने में जहां 14 संक्रमित मिले, वहीँ दिसम्बर में 63 संक्रमित मिले। जनवरी के 4 दिन में यह आंकड़ा 22 रहा। मीडिया में आई रिपोर्ट के अनुसार उदयपुर में 2 और ओमिक्रोन संक्रमित मिले हैं, हालाँकि उदयपुर के CMHO ऑफिस से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आज कुल 1651 सैम्पल की रिपोर्ट मिली जिसमे से 1642 नेगेटिव और 9 पॉजिटिव केस मिले है। रिपोर्ट के अनूसार ज़िले में आज 9 पॉजिटिव मिलने और 5 लोगो के रिकवर होने के बाद एक्टिव केस 32 हो गए हैं। कल तक जो तीन मरीज़ अस्पताल में भरती थे, वह आज ठीक होना बताए जा रहे हैं।

आज की आई सैम्पल रिपोर्ट में संक्रमण की दर 0.55% है। तीसरी लहर के चलते नवम्बर से अब तक के संक्रमित व्यक्तियों में शहरी क्षेत्र के 85 मरीज़ रहे और ग्रामीण इलाकों के 14 संक्रमित रहे। इस दरमियान 99 पोज़िटिव में से 67 मरीज़ ठीक हुए हैं और 755 की मौत हो चुकी है ।

आज इन क्षेत्रो से पाए गए पॉजिटिव 

डिज़ाइनर हाइट्स अपार्टमेन्ट प्रतापनगर RTO रोड; ट्रांसपोर्ट नगर, जनकपुरी, प्रतापनगर; सागर दर्शन अपार्टमेंट, देवाली; संक्लेश्वर एन्क्लेव, चौधरी हॉस्पिटल सेक्टर 5 के सामने, हिरन मगरी; RG क्वार्टर, भीलों का बेद्ला; पंचवटी, न्यू फतेहपुरा; बानेडा हाउस सुखाडिया सर्किल; प्रगति आश्रम, गोवेर्धन सागर; रॉयल इम्पीरियल नवरतन काम्प्लेक्स भुवाना।

कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 56504 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि 55717 लोग ठीक हो चुके है।  वर्तमान में 32 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं। उदयपुर में कोरोना से अब तक कुल 755 लोगो की मौत हो चुकी है।