उदयपुर कोविड अपडेट 22 दिसम्बर - 1 पॉजिटिव, 2 ठीक हुए
दिसम्बर में कुल 42 पोज़िटिव
अब तक कुल 56461
उदयपुर 22 दिसंबर 2021। उदयपुर ज़िले में आज 1 पोज़िटिव केस मिला। 2 मरीज़ के ठीक होने और आज 1 पॉजिटिव मिलने के बाद ज़िले में एक्टिव केस घट कर 17 हो गए हैं और रिकवरी रेट 67% से बढ़ कर 70% हो गई है।
CMHO डॉ दिनेश खराड़ी ने बताया की आंकड़ों में आज आए कुल 2149 सैंपल कि रिपोर्ट में एक मरीज़ पोज़िटिव मिला, जो संक्रमण कि गति धीमे होने का संकेत देता है। दिसम्बर में अब तक कुल 42 संक्रमित मिले हैं। पिछले डेढ़ महीने में अब तक 56 संक्रमित मिल चुके हैं।
इस दरमियान 56 पोज़िटिव में से 39 मरीज़ ठीक हुए हैं। एक महीने के अंतराल के बाद जब नवम्बर में पोज़िटिव केस आने शुरू हुए, तो यह पाया गया कि 56 में से 49 केस शहरी इलाकों में से थे।
कोरोना संक्रमण शुरू होने से अब तक ज़िले में कुल 56461 पॉज़िटिव पाए गए हैं, जबकि 55670 लोग ठीक हो चुके है। वर्तमान में सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं और कोई मरीज़ अस्पताल में भर्ती नहीं है।