×

कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत होगी 200 रु, केंद्र ने दिया 1.10 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर

कोवीशील्ड वैक्सीन शरीर में सरफेस स्पाइक प्रोटीन बनाती है, जिससे SARS-CoV-2 के खिलाफ इम्युन सिस्टम बनता है

 

हेल्थ मिनिस्ट्री जल्द ही भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के लिए भी परचेज ऑर्डर साइन करने वाली है

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने 3 जनवरी को कोविशील्ड को अप्रूव किया है। इसकी इफेक्टिवनेस को लेकर अलग-अलग तथ्य है। एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन की ओवरऑल इफेक्टिवनेस 90 प्रतिशत तक होने का दावा किया था। इसे लेकर भारतीय रेगुलेटर का मानना है कि यह वैक्सीन 70 प्रतिशत तक इफेक्टिव है

वहीं केंद्र सरकार ने ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को ऑर्डर दे दिया हैयह ऑर्डर एक करोड़ 10 लाख डोज का है। ऑर्डर के मुताबिक, वैक्सीन के हर डोज की कीमत 200 रुपये है। साथ ही हेल्थ मिनिस्ट्री जल्द ही भारत बायोटेक की कोवैक्सिन के लिए भी परचेज ऑर्डर साइन करने वाली है। इसके लिए बातचीत चल रही है।

कोवीशील्ड वैक्सीन शरीर में सरफेस स्पाइक प्रोटीन बनाती है, जिससे SARS-CoV-2 के खिलाफ इम्युन सिस्टम बनता है। ताकि, आगे अगर नोवल कोरोनावायरस हमला करता है तो शरीर उसका मजबूती से जवाब दे सकें