उदयपुर में कुछ दिनों में पहुंच जाएंगी कोविशील्ड, 4 घंटे के अंदर इस्तेमाल करनी होगी वॉयल
पहले दिन जिले में 12 वैक्सीनेशन सेंटर पर 1200 हेल्थ वर्कर को टीका लगेगा
एक वॉयल में 5 एमएल खुराक होगी
केंद्र सरकार द्वारा देशभर में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरु हो गई है।। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओ.पी.बुनकर ने जिला मुख्यालय पर स्थापित वैक्सीन स्टोर का अवलोकन किया और वैक्सीनेशन को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही इसकी सुरक्षा और वितरण के लिए पुरी तैयारी कर ली है। जिले में टीका लगने की शुरुआत 16 जनवरी से की जाएगी।
पहले दिन जिले में 12 वैक्सीनेशन सेंटर पर 1200 हेल्थ वर्कर को टीका लगेगा। टीके के लिए कोविन एप पर अब तक 32 हजार 913 हेल्थ वर्कर अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। अगले दो-तीन दिन में ये वॉयल उदयपुर को मिल जाएगी। कोविशील्ड को एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाया है। भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया इसका प्रोडक्शन कर रही है। आपको बता दे कि कोविशील्ड की मल्टी डोजेज वॉयल होगी।
एक वॉयल में 5 एमएल खुराक होगी। प्रति व्यक्ति 5 एमएल खुराक लगनी है। एक वॉयल में 10 लोगों को टीका लग पाएगा। वैक्सीनेशन केंद्रों पर 104 व 108 एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। कोविशील्ड वैक्सीन की वॉयल को खोलने के बाद 4 घंटे में ही यूज करना होगा। इसके बाद वॉयल को यूज नहीं किया जा सकेगा। वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री के बीच रखना होगा।