{"vars":{"id": "74416:2859"}}

समता नगर बेदला में 32 फीट गहरे कुएं में गिरी गाय

सिविल डिफेंस की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जान

 

उदयपुर 29 मई 2025। कल बुधवार रात 8:30 बजे सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम पर सूचना प्राप्त हुई कि समता नगर बेदला क्षेत्र में एक बिना मुंडेर वाले लगभग 32 फीट गहरे कुएं में एक गाय गिर गई है। सूचना मिलने के तुरंत बाद एनिमल एड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए सिविल डिफेंस उदयपुर की टीम को बुलाया गया।

सिविल डिफेंस की रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने गाय को सुरक्षित और जीवित बाहर निकाल लिया। रेस्क्यू अभियान में टीम के सभी सदस्यों ने समन्वित प्रयास किया।

टीम में वाहन चालक मुकेश सेन, रेस्क्यूअर कुंदन पटेल, हरीश गायरी, भवानी शंकर वाल्मीकि, नरेंद्र नई, दिव्यांशु वैष्णव, गोपाल दर्जी, लोकेश कुमावत, कुंदन कुमावत, लोकपाल सिंह और कैलाश मेनारिया आदि मौजूद रहे। पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन में मुकेश सेन की विशेष भूमिका रही, जिन्होंने सूझबूझ और साहस का परिचय देते हुए अभियान को सफल बनाया।

स्थानीय लोगों और पशुप्रेमियों ने सिविल डिफेंस टीम की त्वरित कार्रवाई और समर्पण की सराहना की।