मज़दूर दिवस पर CPM सहित लेफ्ट संगठनों ने निकाली रैली
रैली बापू बाजार देहलीगेट होते हुए जिला कलेक्टर पहुंची
May 1, 2024, 14:09 IST
उदयपुर 1 मई 2024। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर मंगलवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सीटू, एटक सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्री के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन से पूर्व सभी नगर निगम के टाउन हॉल में एकत्रित हुए और उसके बाद नगर निगम से एक रैली निकाली गई। रैली बापू बाजार देहलीगेट होते हुए जिला कलेक्टर पहुंची। जहां पर विभिन्न संगठनों ने केंद्र की दमनकारी सरकार के विरोध में नारेबाजी की।
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, सीटू, एटक सहित विभिन्न ट्रेड यूनियन ने जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।