×

टिनडोर का नाका बांध में दरार प्रशासन अलर्ट 

निचले हिस्से में रह रहे वासियों को चेताया की बांध फूट सकता है

 

उदयपुर के कलेक्ट्री कंट्रोल रूम में मंगलवार प्रातः 7:00 सूचना मिली कि झाड़ोल क्षेत्र के टिनडोर का नाका बांध में दरार पड़ने के कारण झाडोल में खतरे की सूचना पर प्रशासन अलर्ट हुआ एवं निचले हिस्से में रह रहे वासियों को चेताया की बांध फूट सकता है। 

इसकी सूचना उप नियंत्रक पर्वत सिंह चुंडावत को मिली चुंडावत ने बिना किसी देरी के मंगलवार सुबह 7:00 बजे रेस्क्यू टीम को तत्काल रवाना किया रेस्क्यू टीम इंचार्ज प्रवीण सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पिछले 48 घंटों से नागरिक सुरक्षा विभाग सिविल डिफेंस की टीम लगातार काम कर रही है। लगभग  20 फीट भराव क्षमता वाले बांध को महज 3 फीट बाकी रह गया है।  10 फिट पानी भरा हुआ था अब उसमें महज 3 फीट पानी रहा है। प्रवीण सिंह ने बताया है कि अगले 4 घंटे में उसको भी खाली कर देंगे और गांव को कोई भी जनहानि नहीं होगी। राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग का उद्देश्य आमजन को भय मुक्त बनाना एवं व्यवस्था बनाए रखना।