अतिरिक्त महानिदेशक द्वारा उदयपुर रेंज की अपराध गोष्ठी ली गई
अपराधों पर नियंत्रण एवं महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशील रह कर प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये
Sep 3, 2024, 18:54 IST
उदयपुर 3 सितंबर 2024। मंगलवार को संजीव नार्जारी अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (कार्मिक) एवं रेंज प्रभारी द्वारा उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, उदयपुर एवं उदयपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकगणों की अपराध गोष्ठी ली।
अपराध गोष्ठी में रेंज की आपराधिक स्थिति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई। रेंज प्रभारी द्वारा रेंज में महिला अत्याचारों से संबंधित पेण्डिग प्रकरणों की समीक्षा की व रेंज प्रभारी द्वारा अपराधों पर नियंत्रण एवं महिलाओं से संबंधित प्रकरणों में संवेदनशील रह कर प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये ।
गत दिनों रेंज के विभिन्न जिलों में सांम्प्रदायिक तनाव की घटनाओं की समीक्षा कर कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में महानिरीक्षक, पुलिस, उदयपुर रेंज उदयपुर अजयपाल लांबा व रेंज के सभी पुलिस अधीक्षकगण उपस्थित थे।