×

अब आधार कार्ड में लिखी जन्म तिथि मान्य नहीं होगी

यह व्यवस्था 1 दिसंबर से भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र ने शुरू की है

 

उदयपुर,16 दिसंबर। आधार कार्ड में लिखी जन्म तिथि अब मान्य नहीं होगी। उसके साथ अब जन्म प्रमाण पत्र पेश करना होगा। यह नई - व्यवस्था 1 दिसंबर से भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र (यूआईएडीएआई) ने शुरू की है। आधार में जन्म दिनांक में संशोधन कर तारीख, महीना, वर्ष बदलकर होने वाले फर्जीवाड़े रोकने के लिए ये कदम उठाए हैं। अब स्कूल, कॉलेज में एडमिशन हो या पासपोर्ट बनवाने सहित सभी जगह आधार सिर्फ पहचान के दस्तावेज के रूप में काम आएगा।

जिसका आधार कार्ड ना हो, उसे सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं मिल सकता। लेकिन आधार कार्ड में नाम परिवर्तन, जन्म दिनांक, महीना, वर्ष बदलने की सुविधा के चलते लोग फर्जी आधार तिथियां संशोधन करवा रहे थे।

लोग नया और पुराना आधार कार्ड दिखाकर फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहे थे। इन सबको रोकने के लिए यह बदलाव किया गया है। आधार कार्ड को अब सिर्फ पहचान का दस्तावेज ही मानेंगे। इसलिए भारतीय विशिष्ट पहचान पत्र अब आधार कार्ड प्रिंट निकालते समय आधार पहचान का प्रमाण है, नागरिकता या जन्मतिथि का नहीं संदेश लिखा आ रहा है।

Source: Dainik Bhaskar