{"vars":{"id": "74416:2859"}}

सास की मौत के एक घंटे बाद बहु ने भी तोड़ा दम 

सास-बहु का एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार

 

उदयपुर 18 दिसंबर 2024। ज़िले के खेरवाड़ा के पंडयावाड़ा में सास-बहु की एक साथ मौत होने से गांव सहित आसपास क्षेत्र में ग़म का माहौल हो गया। मंगलवार दोपहर सास-बहु का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया।

जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पंडयावाड़ा निवासी भूरी बाई (90) पत्नी अन्दर्जी जोशी की सोमवार रात लगभग 9 बजे अचानक तबियत खराब हो गई। इस पर परिजन वृद्धा को डूंगरपुर के अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने भूरी बाई को मृत घोषित कर दिया। इस पर मृतका के परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे। 

जहां सास की मौत की जानकारी मिलने पर बहु ऊषा पत्नी गोपाल जोशी सदमे में आ गई और ऊषा की तबियत खराब हो गई। इस पर परिजन उषा को लेकर डूंगरपुर अस्पताल की ओर रवाना हुए। इस दौरान बीच रास्ते में ऊषा ने भी दम तोड दिया। लगभग सास की मौत के एक घंटे बाद बहु ने भी दम तोड़ दिया। 

सास-बहु की मौत की जानकारी मिलते ही गांव सहित आसपास क्षेत्र में गम का माहौल हो गया। मंगलवार दोपहर दोनों की अर्थी एक साथ उठी। लगभग  2 बजे सास-बहु का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगो की आँखें भर आई। दिनभर गांव में चूल्हा नहीं जला।