{"vars":{"id": "74416:2859"}}

आतंकी नरसंहार के विरुद्ध ठोस कार्यवाही हेतु दाऊदी बोहरा जमात ने दिया ज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

 

उदयपुर 25 अप्रैल 2025। दाऊदी बोहरा जमात उदयपुर ने पहलगाम में हुए आतंकी नरसंहार के विरुद्ध त्वरित और ठोस कार्यवाही हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

दाऊदी बोहरा जमात के सचिव फ़िरोज़ हुसैन टीन वाला ने आतंकी हमले में मारे गए लोगो के प्रति गहरी वेदना और आतंकी घटना को अंजाम देने वालो के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया की इस नरसंहार ने न केवल निर्दोष नागरिको का जीवन छीन लिया। बल्कि समूचे राष्ट्र की आत्मा को झकझोर दिया। इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ यदि अब भी सख्त और निर्णायक कदम नहीं उठाये जाते है तो भविष्य में और अधिक भयावह घटनाओ को न्यौता देने के सामान होगा।

दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सा वाला ने बताया की हमारी तहरीक और दाऊदी बोहरा समाज हमेशा देश की अखंडता और शांति के लिए प्रतिबद्ध रही है।  हम इस घटना की कड़ी निंदा करते है।

दाऊदी बोहरा जमात ने ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए मांग की है कि इस आतंकी हमले की निष्पक्ष और त्वरित जांच के लिए विशेष जाँच दल का गठन किया जाए। दोषियों को चिन्हित कर समयबद्ध न्याय प्रक्रिया के तहत कठोरतम सज़ा दी जाए। पीड़ित परिवारों को आर्थिक एवं मानसिक सहायता दी जाए। धार्मिक और सामाजिक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी नीति लागू की जाए। 

इस अवसर पर दाऊदी बोहरा जमात के अध्यक्ष इक़बाल हुसैन रस्सावाला, सचिव फ़िरोज़ हुसैन, उपाध्यक्ष अबरार हुसैन कत्था वाला, सह सचिव शब्बर क़ुतुब अली, कोषाध्यक्ष अली असगर खिलौना वाला मौजूद रहे।