×

बिहार सड़क हादसे की चपेट में आए मजदूरों के शव आज पहुंचेंगे उदयपुर

भरतपुर सीमा पर राजस्थान सरकार को सुपुर्द किए गए शव

 

बिहार के पूर्णिया में सड़क हादसे की चपेट में आए खेरवाड़ा क्षेत्र के 8 मजदूरों के शव बिहार पुलिस ने बुधवार सुबह भरतपुर सीमा पर राजस्थान सरकार को शव सुपुर्द कर दिए हैं। इसके बाद दोपहर 12 बजे शव जयपुर पहुंचे, जहां खेरवाड़ा विधायक डॉ दयाराम परमार की मौजूदगी में सभी शवों को रवाना किया गया। देर रात तक सभी मृतकों के शव उनके पैतृक गांव पहुँचने की संभावना है। 

बता दे कि उदयपुर ज़िले के खेरवाड़ा क्षेत्र के रहने वाले मजदूरों की बिहार में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। ट्रक सिलीगुड़ी से जम्मू-कश्मीर की ओर जा रहा था। सभी लोग ट्रक में भरे लोहे के पाइपों पर ही बैठे हुए थे।

इसी दौरान ट्रक पलटते ही लोहे के पानी के पाइपों के नीचे दबने से मजदूरों की मौत हो गई थी। हादसे में खेरवाडा क्षेत्र के फुटाला, काकन सागवाड़ा, पाछा पाडला ओर निचला तालाब, कानपुर और कतारवास गाँव के 8 मजदूरों हुई।