बड़ी तालाब में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव
नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम ने शव को बाहर निकाला
Jun 12, 2025, 14:38 IST
उदयपुर 12 जून 2025। शहर के समीप बड़ी तालाब में आज गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पानी में तैरता हुआ दिखाई दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत राजस्थान नागरिक सुरक्षा विभाग उदयपुर को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलते ही नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम मौके पर रवाना हुई। टीम के गोताखोरों ने शव को तालाब से बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस के हवाले किया। मृतक की उम्र करीब 43 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।
टीम में गोताखोर विपुल चौधरी, नरेश चौधरी, मनोज जीसी और वाहन चालक मुकेश सेन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है।