×

तीन दिन पहले पिछोला में गिरे राजेश का शव निकाला गया 

शव कों बाहर निकाल कर मुर्दाघर में रखवाया गया
 

उदयपुर 8 नवंबर 2022 । 3 दिन पहले पिछोला के पानी में गिरे राजेश मीणा निवासी अलसीगढ़ का शव आज गुरुवार सुबह निकाला गया।

राजेश ने सोमवार रात 1:00 बजे पिछोला में कूदकर आत्महत्या की थी, जिसका शव गोताखोर छोटू खान उनकी टीम और बोट ऑपरेटर के काफी मशक्कत के बाद भी नहीं मिल पाया था। 

आज सुबह 7 :30 बजे सिविल डिफेंस उदयपुर कि टीम और गौतखोर छोटू खान कों टीम जिसमे जुम्मा खान, हुसैन, इस्माइल, अनिल सेन, बलवीर यादव शामिल थे ने फिर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया किया तो सफलता हासिल हो ही गई, शव कों बाहर निकाल कर मुर्दाघर में रखवाया गया।