विषाक्त सेवन से महिला की तबियत बिगड़ी, उपचार के दौरान मौत
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा
उदयपुर 7 अक्टूबर 2022 । गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। महिला की उदयपुर के एमबी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र के काया निवासी कैलाश कुंवर पति हुकार सिंह उम्र 35 साल ने गुरुवार शाम को अज्ञात कारणों की चलते महिला ने गेंहू में रखने वाली जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया। महिला की तबियत बिगड़े परिजन उसे एमबी अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती कराया जहां महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतक महिला के परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपा।
गोवर्धन विलास थाने के जांच अधिकारी गणपत सिंह राठौड़ ने बताया कि महिला ने किन कारणों के चलते इस तरह का कदम उठाया है इसको लेकर मामला दर्ज किया गया है साथ ही मामले की जांच की जा रही है परिजनों की ओर से लिखित रिपोर्ट देने पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा गया है।