न्यू भूपालपुरा में पांचवे माले से गिरे बच्चे की मौत
मिराज मल्हार अपार्टमेंट में हुई घटना
Jun 14, 2022, 12:52 IST
उदयपुर 14 जून 2022 । शहर के भूपालपुरा थाना क्षेत्र स्थित मिराज मल्हार अपार्टमेंट के पांचवे माले से गिरकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। घटना बीती रात की है।
जानकारी में सामने आया है की बच्चे के खेलने के दौरान उसकी बॉल नीचे गिर गई थी उसको लेने के चक्कर में बच्चा खिड़की से नीचे गिर गया, पांचवी मंज़िल से नीचे गिरने से बच्चे की मौत हो गई।
हादसे में मृतक मासूम हैदराबाद निवासी है। इन दिनों वह अपने नानी के घर आया हुआ था जो की न्यू भूपालपुरा के मिराज मल्हार अपार्टमेंट में निवासरत है। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची भूपालपुरा थाना पुलिस ने बच्चे के शव को मोर्चरी में भेजा जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया।