×

मृत्यु दर चिंताजनक, अभी भी संयम और अनुशासन को रखना होगा बरकरार – CM गहलोत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मे कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक ली

 

इसी के साथ विशेषज्ञ चिकित्सको ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि कहा दूसरी लहर का खतरा अभी टला नही हैं। दूसरी और तीसरी लहर में ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में लॉकडाउन को आगे बढ़ाना ही उचित होगा। वहीं गहलोत भी विशेषज्ञ की राय से सहमत है।

राजस्थान में अब कोरोना के मामले धीरे-धीरे कम होने लगे है। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री तीसरी लहर को लेकर बेहद चितिंत है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मे कोरोना प्रबंधन समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होने साफ संकेत दिए है कि लॉकडाउन को बढ़ाना ही सही होगा। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मिडिया पर ट्वीट करके कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए जन अनुशासन पखवाड़ा एवं महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन लॉकडाउन जैसे सख्त कदमों का असर दिखने लगा है, लेकिन संक्रमण की स्थिति एवं मृत्यु दर अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। ऐसे में हमें लॉकडाउन की और अधिक सख्ती से पालना करने के साथ ही सामाजिक व्यवहार में संयम और अनुशासन को लगातार बरकरार रखना होगा। तभी हम कोविड के खतरे को कम कर पाएंगे। वीसी के माध्यम से कोविड संक्रमण, लॉकडाउन तथा संसाधनों की उपलब्धता सहित अन्य संबंधित विषयों पर उच्च स्तरीय समीक्षा की। 

इसी के साथ विशेषज्ञ चिकित्सको ने भी राजस्थान के मुख्यमंत्री को सलाह दी है कि कहा दूसरी लहर का खतरा अभी टला नही हैं। दूसरी और तीसरी लहर में ज्यादा अंतर नहीं है। ऐसे में लॉकडाउन को आगे बढ़ाना ही उचित होगा। वहीं गहलोत भी विशेषज्ञ की राय से सहमत है। 

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि चिकित्सा विभाग जिला अस्पतालों, मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में CHC, PHC स्तर तक स्वास्थ्य सेवाएं सुदृढ़ करने हेतु योजनाबद्ध रूप से काम आगे बढ़ाएं। पहली, दूसरी लहर के अनुभव के आधार पर तीसरी लहर हेतु पुख्ता तैयारियां सुनिश्चित की जाएं।