×

झाडोल उदयपुर नेशनल हाइवे पर गिरा मलबा

मार्ग हुआ बाधित, विभाग ने पुराने मार्ग से चालू किया यातायात

 

उदयपुर झाड़ोल ईडर नेशनल हाइवे 58 E पर आज सुबह बारिश की वजह से उन्दरी के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिर गए, इस वजह से हाइवे बाधित हो गया।

इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई। बाद में विभाग द्वारा वाहनों को पुराने मार्ग पर डायवर्ट कर यातायात चालू किया। इस हाइवे पर पहले भी कई बार पहाड़ी से मलबा गिरने की वजह से मार्ग बाधित हो चुका है।

उदयपुर से झाड़ोल के बीच चोकड़िया, उन्दरी, उन्डावेला सहित कई जगह पहाड़ियों से पत्थर गिरने का अंदेशा लगा रहता है।