दिपावली पर बाजारों में हुई रौनक
बाजार हुए गुलजार
Nov 12, 2020, 21:43 IST
व्यापारियों को उम्मीद दिपावली पर बिक्री ज्यादा होगी
पांच दिवसीय दिपोत्सव का आगाज आज धनतेरस से हो गया है। लोगों ने भगवान की पूजा के साथ बाजारों में खरीददारी शुरु कर दी है। बर्तन से लेकर कपड़ा,ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में महीनों से छाई मंदी के बाद अब चहल पहल नजर आई है।
हर बाजार जैसे आज गुलजार हो गया हो। उदयपुर में व्यापारियों को उम्मीद है कि कोरोना में जिस तरह उनका व्यापार मंदा रहा लेकिन अब दिपावली के मौके पर बिक्री अच्छी होगी। वहीं बाजार में व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक देखने को मिली है।
कल रुप चौदस और नरक चतुर्दशी मनाई जाएगी। इसके बाद देव लक्ष्मी की अराधना का पर्व दिपावली मनाया जाएगा।शुभ मुहर्त में देव लक्ष्मी की पूजन कर घरों को दीपोत्सव से सजाया जाएगा। वहीं रविवार को अन्नूकट उत्सव मनाकर भगवान को भोग लगाकर भक्तों को बांटा जाएगा।