देवास (3rd Phase) योजना से प्रभावित स्थानीय किसानों को मुआवजा राशि दिलाने की मांग

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा

 
congress

उदयपुर 3 मई 2024। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस द्वारा उदयपुर शहर की महत्ती पेयजल योजना देवास फेज तृतीय के नागरिकों ने इस बांध से पेयजल योजना बनाने, योजना में प्रभावित काश्तकारों को मुआवजा राशि दिलाने के बाद कार्य शुरू करने की मांग की है।
 
उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी एवं प्रदेश कांग्रेस महासयिव लाल सिंह झाला के नेतृत्व में गुरूवार को जिला कलक्टर को दिये ज्ञापन में स्थानीय नागरिकों के प्रतिनिधिमंडल ने यह मांग उठाई। ज्ञापन में बताया गया कि देवास तृतीय फेज के तहत गोगुन्दा तहसील के नाल ग्राम पंचायत में नाथियाथल में बांध का निर्माण होना है। बांध निर्माण क्षेत्र में जिन किसानों के कुंए, मकान, जमीन एवं सार्वजनिक सम्पतियां के अवाप्ति की कार्यवाही की गयी है लेकिन मुआवजा राशि नहीं मिली है।

उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि एक सप्ताह में उपरोक्त मांगों का निस्तारण किया जाय अन्यथा देहात जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में इसका विरोध, धरना प्रदर्शन किया जायेगा। बिना मुआवजा राशि मिले कार्य चालू नहीं होने दिया जायेगा। 

प्रतिनिधि मंडल में उदयपुर देहात जिला कांग्रेस अध्यक्ष कचरू लाल चौधरी, प्रदेश कांग्रेस महासचिव लाल सिंह झाला, पूर्व मंत्री डा मांगीलाल गरासिया, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामसिंह चदाणा, श्री गणेश क्रय विक्रय सहकारी समिति अध्यक्ष हरी सिंह झाला, नाल ग्राम पंचायत के सरपंच कोगाराम गमेती, भंवरलाल गमेती, चम्पालाल धन्नालाल हिरालाल गमेती उपस्थित थे।