आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
बार एसोसिएशन उदयपुर ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Apr 23, 2025, 18:57 IST
उदयपुर 23 अप्रैल 2025। बार एसोसिएशन उदयपुर द्वारा मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू नागरिकों की हत्या और बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं पर हुए हमलों के विरोध में एक रैली निकाली गई। रैली जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची, जहां एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपने की मांग की।
बार एसोसिएशन के महासचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति महोदय से निवेदन किया गया कि देशभर में सक्रिय आतंकी संगठनों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
इस मौके पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष देवीलाल जाट, सचिव अभिषेक कोठारी, वित्त सचिव राजकुमार शर्मा, पुस्तकालय सचिव खेमराज डांगी सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे।