मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति का कल मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन
मशाल जुलूस व रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा
Aug 6, 2024, 20:32 IST
उदयपुर 6 अगस्त 2024। आज मंगलवार को मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति एवं बार एसोसिएशन उदयपुर की बैठक की आहूत लिए महत्व पूर्ण निर्णय।
बार एसोसिएशन का उदयपुर के अध्यक्ष भरत जोशी ने बताया कि कल 7 अगस्त को न्यायालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा तथा साथ ही दिनों में कैंडल मार्च राजस्थान के कद्दावर नेताओं के निवास स्थान पर धरना दिया जाएगा। साथ ही मशाल जुलूस व रैली के माध्यम से जनता को जागरूक किया जाएगा।
बैठक में उपाध्यक्ष बंशीलाल गवारिया, महासचिव राजेश शर्मा, सचिव अक्षय शर्मा, वित्त सचिव पंकज तंबोली, लोकेश जैन, गिरीश माथुर, अनिल असलिया, ऋतु मेहता, निशांत बागड़ी, मनमीत सिंह वाधवा, मो शहीद शेख, संघर्ष समिति के संयोजक एडवोकेट रमेश नंदवाना, शंभू सिंह राठौर, जिला संयोजक भारत सिंह राव, गिरधारी लाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।