{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर धरने को हुए 41 साल पुरे

अधिवक्ताओं का धरना प्रदर्शन जारी

 

उदयपुर । उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर हर माह 7 तारीख को की किये जाने वाली अधिवक्ताओं की हड़ताल के तहत आज 41 साल पुरे हो गए, बार एसोसिएशन उदयपुर एवं हाईकोर्ट बेंच संघर्ष समिति के तत्वावधान में जिला न्यायालय के नीम के चौक में ये धरना हमेशा की तरह आज भी किया गया। बार एसोसिएशन को इस हड़ताल को करते हुए लगभग 41 वर्ष पूरे हो गए

इस अवसर पर बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव शिव कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस धरना प्रदर्शन सुबह 11.00 बजे से शुरू होकर 1.00 बजे तक चला जिसमें कई अधिवक्ता न्यायालय के नीम के चौक पर एकत्रित हुए जिसमें बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष राकेश मेगरा, उपाध्यक्ष योगेन्द्र दशोरा, सचिव चेतन प्रकाश पालीवाल, वित्त सचिव हरीश सेन, पुस्तकालय सचिव राकेश आचार्य, सहवृत सदसय गणेश लाल तेली, धन सिंह झाला, चेतन चौधरी, मनोज अग्रवाल, उमे सलमा मंसूरी, निर्भय सिंह दुलावत, जयवर्धन सिंह चैहान उपस्थित रहे।

साथ ही बार एसोसिएशन के हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के सदस्य रमेश नन्दवाना, संयोजक हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति रामकृपा शर्मा, महासचिव हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति गोतम लाल सिरोहिया कोषाध्यक्ष हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति, सत्येन्द्र पाल सिंह छाबड़ा, जिला संयोजक, हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति भरत कुमार वैष्णव, सचिव हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति शान्ति लाल चपलोत, हरीश पालीवाल, खूबीलाल जी, मनीष शर्मा, के साथ कई सीनियर, युवा अधिवक्ता व महिला अधिवक्ता सम्मिलित हुए

इस अवसर पर उदयपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय की खंडपीठ स्थापित करने की मांग को लेकर धरने में कई अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।