हत्या के दोषियों को गिरफ्तार कर दण्डित कराने की मांग
उदयपुर 19 जून 2024 । गांव मोरचा, जिला राजसमन्द निवासी भावेश मेघवाल की हत्या के दर्ज मुकदमे में दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें दण्डित कराने के लिए मृतक भावेश मेघवाल के पिता उदयलाल मेघवाल ने बुधवार 19 जून को पुलिस महानिरीक्षक अजयपाल लाम्बा को ज्ञापन देकर मांग की।
बताया गया कि उदयलाल मेघवाल के पुत्र भावेश मेघवाल की 1 जून 2024 को रमेश, रूप सिंह, किशन सिंह ने हत्या कर दी, जिसका मुकदमा पुलिस थाना केलवाड़ा में दर्ज कराया गया, लेकिन अभी तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है और 18 दिन बीतने के बाद अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी नहीं आई है, जिससे समाज के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
उदयलाल मेघवाल की रिपोर्ट पर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा प्रकरण में जांच के लिए एडिश्नल एस.पी. राजसमन्द को आदेश दिया गया। ज्ञापन देने पहुंचे उदयलाल मेघवाल के साथ क्षेत्र के मौतबीर मांगीलाल मेघवाल, लक्ष्मण लाल मेघवाल, लच्छीराम, धनराज मेघवाल आदि मौजूद थे।