बड़ी सादड़ी को सलूंबर जिले में शामिल करने की मांग
टीएसपी संघर्ष समिति ने संभागीय आयुक्त को सौंपा ज्ञापन
Jun 6, 2023, 17:20 IST
उदयपुर 6 जून 2023 । टीएसपी संघर्ष समिति बड़ी सादड़ी के बैनर तले आज कई लोग उदयपुर पहुंचे। चेतक स्थित मोहता पार्क से रेली निकालते हुए आयुक्त कार्यालय पहुंचे।
आयुक्त कार्यालय में ग्रामीणों ने बड़ी सादड़ी क्षेत्र को सलूंबर जिले में शामिल करने की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा।
टीएसपी संघर्ष समिति बड़ी सादड़ी के पदाधिकारियों ने बताया कि बड़ी सादड़ी क्षेत्र में कई आदिवासी लोग रहते हैं जिन्हें सरकार की ओर से टीएसपी क्षेत्र में लागू होने वाली कई योजनाओं का लाभ बड़ी सादड़ी क्षेत्र में रहने वाले आदिवासी भाइयों को नहीं मिल पाता है। ऐसे में उन्हें सलूंबर जिले में शामिल किया जाए जिससे आने वाले समय में आदिवासी भाइयों को सरकार की योजना का लाभ मिल पाए।