ईसवाल के बांसलिया गांव में माइनिंग क्षेत्र के बंद रास्ते को खुलवाने की मांग
उदयपुर मेसेनरी स्टोन माइंस ऑनर एवं क्रेशर् एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
May 23, 2023, 17:07 IST
उदयपुर मेसेनरी स्टोन माइंस ऑनर एवं क्रेशर् एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर ईसवाल के बांसलिया गांव में माइनिंग क्षेत्र के रास्ते को कुछ लोगों द्वारा बंद कर दिया गया जिससे खुलवाने की मांग की है।
पदाधिकारियों ने बताया कि कई वर्षो से ईसवाल के बांसलिया के रास्ते से माइनिंग करने वाले वाहन निकलते है कुछ दिनों पहले कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उस रास्ते को बंद कर दिया गया जिससे काम ठप्प हो गया है और सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है । साथ ही कुछ असामाजिक तत्व आए दिन वाहन चालको को धमकाते हैं और कहते हैं कि अगर काम करना है तो दूसरी रोड निकाल कर वहां से गाड़ियां निकाले।
पदाधिकारियों ने कहा कि ये पीडब्ल्यूडी की रोड है फिर भी इसे बंद कर दिया गया। ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि जल्द ही रास्ते को खुलवा राहत दी जाए ।