{"vars":{"id": "74416:2859"}}

शिक्षा मंत्री का विरोध करने पर जोधपुर के निलंबित शिक्षकों को बहाल करने की मांग 

राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

 

उदयपुर 14 नवंबर 2024 । राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान की नेतृत्व में जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर जोधपुर के निलंबित किए गए शिक्षकों को बहाल कराने की मांग की है।

संगठन के उदयपुर जिलाअध्यक्ष सतीश जैन व रूपलाल मीणा ने बताया कि सीएम को भेजे ज्ञापन में लिखा है कि लोकतंत्र में सभी को आंदोलन करने और अपनी बात कहने का अधिकार मिला हुआ है। लेकिन पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध कर रहे जोधपुर में कार्यरत संगठन के पदाधिकारी शिक्षिका बेबी नंदा को तथा इस से पूर्व अध्यापक शंभू सिंह को निलंबित कर आवाज दबाने की कोशिश की गई थी।

संगठन ने मुख्यमंत्री से जोधपुर के दोनों निलंबित किए गए शिक्षकों को जल्द बहाल करवाने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह चौहान ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही दोनों निलंबित किए गए शिक्षकों को बहाल नहीं किया गया तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

प्रतिनिधिमंडल में भेरूलाल कलाल सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे।