×

सिख कॉलोनी में अवैध देशी शराब का ठेका बंद करवाने की मांग

परेशान क्षेत्रवासियों ने कलक्टर/एसपी को लिखा पत्र 

 
नहीं हटा ठेका तो ठेके के सामने ही देंगे धरना 

उदयपुर 7 जनवरी 2021 दो दिन पहले सिख कॉलोनी में 5 जनवरी को अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही वहां चल रहा अवैध देशी शराब का ठेका भी तोड़ दिया गया।  लेकिन अवैध देशी शराब के कारोबारियों ने मोहल्ले में अवैध देशी शराब का ठेका पुनः चालू कर दिया।  जिसको लेकर सिख समाज में रोष व्याप्त है।  

गुरुद्वारा सच खंड दरबार ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत आला अधिकारियो को पत्र लिखकर अविलम्ब हटाने की मांग की। शीघ्र कार्यवाही न होने पर क्षेत्रवासियों ने देशी शराब के ठेके से सामने धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है।  

क्षेत्रवासियों ने बताया की कॉलोनी में अवैध देशी शराब के ठेके की वजह से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आपराधिक प्रवर्ति और असामाजिक तत्व आये दिन शराब पीकर महिलाओ से अभद्रता करते है और झगड़ा करते रहते है। इसके अतिरिक्त सिख समाज का मुख्य गुरुद्वारा भी इसी क्षेत्र में है जहाँ धार्मिक गतिविधियां एवं आयोजन होते रहते है। ऐसे में अविलम्ब वहां से अवैध देशी शराब का ठेका हटाया जाये।