आरएसएमएम सेवा निर्मित कर्मचारी हितकारी संघ ने पुरानी पेंशन लागु करने की मांग की
RSMM प्रबंधन को दिया ज्ञापन
Updated: Jul 28, 2023, 17:04 IST
उदयपुर 28 जुलाई 2023 । आरएसएमएम सेवा निर्मित कर्मचारी हितकारी संघ ने पेंशन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर प्रबंधन को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से प्रबंधन से RSMM से सेवा निर्वित हुए कर्मचारियों ने राज्य सरकार द्वारा लागु पुरानी पेंशन लागु करने की मांग की गई। RSMM प्रबंधन द्वारा पुराना PF का पैसा जमा कराने, प्रेंशन की गणना करने एवं उसे जल्द लागु करने की मांग की।
PF पर ब्याज की गणना 6% से करने आदी पर जल्द फैसला करने की बात कही । इस अवसर पर हेमंत त्रिवेदी, वी.के शर्मा, मुहम्मद हनीफ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे