×

हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन

बार एसोसिएशन उदयपुर एवं मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के तत्वाधान में हुआ धरना प्रदर्शन

 

उदयपुर 7 जून 2022 । बार एसोसिएशन उदयपुर एवं मेवाड़ वागड़ हाई कोर्ट बेंच संघर्ष समिति के तत्वाधान में आज हर माह के भांति इस माह की 7 तारीख को न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया।

बार एसोसिएशन उदयपुर के महासचिव भूपेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि 40 वर्षों से चल रहे इस आंदोलन को गति प्रदान करने हेतु आज धरना प्रदर्शन के प्रारंभ में अधिवक्ताओं द्वारा कोर्ट मेन गेट पर हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हेतु पत्र का वितरण किया गया तत्पश्चात कोर्ट कैंपस में नीम चौक में सभी अधिवक्ता एकत्रित होकर धरना स्थल पर बैठे। 

बार एसोसिएशन उदयपुर के पूर्व अध्यक्ष पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शांतिलाल चापलोत के साथ बार एसोसिएशन उदयपुर के अध्यक्ष गिरजा शंकर मेहता, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार बापना, वित्त सचिव डॉ सैयद रिजवान रिजवी के साथ जिला हाई कोर्ट संघर्ष समिति के अध्यक्ष डॉ सत्येंद्र सिंह सांखला महासचिव आशुतोष पुरी गोस्वामी सचिव मनन शर्मा के साथ कई अधिवक्तागण न्यायालय परिसर में एकत्रित होकर अपने विचार व्यक्त करते हुए धरना दिया।  

इस दौरान न्यायालय में कार्यरत समस्त दुकानदारों ने भी अपनी दुकानें बंद रख इस आंदोलन का सहयोग किया ।