{"vars":{"id": "74416:2859"}}

मदरसे के लिए आवंटित जमीन को निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन

मावली में इसके चलते बाजार भी बंद
 

उदयपुर 23 सितंबर 2024। ज़िले के मावली ब्लॉक में सोमवार को बाजार बंद है। वहां बड़ी संख्या में सर्व समाज की अपील पर लोग एकत्रित हो गए और यहां बनने वाले एक मदरसे के लिए आवंटित जमीन को निरस्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। आहूत बंद को देखते हुए ऐहतियात को लेकर वहां भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

विरोध को देखते हुए आस पास के गावों के लोग भी बंद में शामिल, हुए। साथ ही बाजार भी बंद रखे गए। इसके तहत फतहनगर, सनवाड़, घासा, डबोक, पलानाकंला, खेमली में भी पुलिस बल सुरक्षा की दृष्टि से लगाया है।

जानकारी के अनुसार पूर्व सरकार ने 2021 में मावली में आराजी संख्या 5330-1745 व आराजी संख्या 5331-1745 के तहत 4 बीघा 16 बिस्वा जमीन मदरसा को आवंटित की थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि आवंटित जमीन जलभराव क्षेत्र में होने से अब्दुल रहमान प्रकरण से प्रभावित है।

इधर, विरोध और बंद को देखते हुए मावली एसडीएम मनसुखराम डामोर ने आवंटित जमीन का आवंटन निरस्त करवाने की अनुशंसा कर कलेक्टर को भेज दिया है।