×

नीमच खेड़ा क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन सौंपकर अतिक्रमण हटाने की मांग की

अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करेंगे

 

उदयपुर 19 जुलाई 2023 । नीमच खेड़ा परशुराम कॉलोनी के क्षेत्रवासी पहुंचे जिला कलेक्ट्री जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर अतिक्रमण पर उचित कार्रवाई की मांग की है। 

दरअसल परशुराम कॉलोनी में हनुमान मंदिर के सामने समुदाय विशेष के महिला ने यूआईटी की नाले की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया गया है। महिला ने जगह पर कब्जा कर दुकानें बना दी है। 

महिला के खिलाफ पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई है तो वहीं महिला अभी भी जगह पर अतिक्रमण कर रही है।  

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग की। वही ज्ञापन देकर बताया कि 7 दिन के अंदर अगर इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और उस जगह को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया तो क्षेत्रवासी उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी।